बांदा में नए साल में जुआ हारे युवक ने लगाई फांसी, परिवार बेहाल
समरनीति न्यूज, बांदा: नए साल पर जुआ हारने से एक युवक इतना निराश हुआ कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, निवासी शिव बालक (40) ने फांसी लगाकर जान दे दी। शिव प्यारी ने पति का शव लटकते देखा तो चीख पड़ी।
छोटे भाई न बताई यह बात
घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव की है। परिवार के लोग उसके जीवित होने की उम्मीद में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई बछराज ने बताया कि
https://www.youtube.com/watch?v=QW9jXrJEWjA
वह मजदूरी करते थे और शराब के लती थे। नए साल पर जुआ खेलते हुए 5 हजार हार गए थे। इसलिए निराश होकर सुसाइड कर ली। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा एक बेटी और दो बेटे छोड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें: बांदा में 14 जनवरी तक छुट्टियां, भीषण ठ...


