Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: नदी में कूदी

खुद बुलेरो चलाकर पुल पर पहुंची सपा नेत्री ने नदी में लगाई छलांग, अब मौत से लड़ रही जंग

खुद बुलेरो चलाकर पुल पर पहुंची सपा नेत्री ने नदी में लगाई छलांग, अब मौत से लड़ रही जंग

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ, वीडियो
समरनीति न्यूज, कन्नौजः जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। एक सपा नेत्री नदी से कूदकर जान देने का प्रयास किया है। हालांकि समय रहते एक युवक ने उसे नदी से निकाल लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान अंदरूनी चोट की वजह से सपा नेत्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, घटना की जानकारी होने पर लोग स्तब्ध हैं। ये भी पढ़ेंः दिनदहाड़े बदमाशों ने प्रधान पति को मंदिर परिसर में गोलियों से भूना, वारदात से इलाके में दहशत बताया जाता है कि सपा नेत्री रूबी राजपूत आज शाम ईशान नदी के पुल पर पहुंची। वह खुद बुलेरो चलाकर पहुंची इस सपा नेत्री ने गाड़ी को किनारे खड़ा कर दिया। इसके बाद उतरकर पुल के किनारे रेलिंग पर आकर नीचे झांका। नीचे कुछ बच्चे नदी में सिक्के तलाश कर रहे थे। घटना का कारण अबतक नहीं पता   इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता सपा नेत्री रूबी ने नदी में छलांग लगा दी। नीचे नदी में मौजूद ब...
नादान मुहब्बत की प्रेम परीक्षा, नदी में कूदी नाबालिग तो प्रेमी खिसका

नादान मुहब्बत की प्रेम परीक्षा, नदी में कूदी नाबालिग तो प्रेमी खिसका

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, हमीरपुरः कहते हैं कि कम उम्र में प्यार अक्सर जानलेवा हो जाता है। इसका उदाहरण बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में देखने को मिला। जहां कोतवाली क्षेत्र के चंदुलीतीर गांव निवासी एक नाबालिग लड़की ने प्रेमी के सामने अपना प्यार साबित करने के लिये बेतवा नदी में छलांग लगा दी। गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद मल्लाहों ने उसकी जान बचा ली। हमीरपुर कोचिंग पढ़ने आ रही थी रास्ते में मिला प्रेमी तो प्यार जताने को लगाई छलांग  दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय लड़की अपने गांव से हमीरपुर कोचिंग में पढ़ने आ रही थी। बताते हैं कि इसी दौरान रास्ते में उसका प्रेमी गोली मिल गया। जो कि कानपुर का रहने वाला है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। इसके बाद किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया और पास से बह रही बेतवा नदी में छलांग लगा दी। आसपास के मल्लाहों ने समय रहते बचाया, 100 नंबर प...