
UP : दीवाली की खुशियां छिनी, छात्र-रिटायर्ड शिक्षक की मौत, कई घायल
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में अलग-अलग हादसों ने कई घरों की दीवाली की खुशियां छीन लीं। 24 घंटे में हादसों में एक प्रतियोगी छात्र समेत रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। हादसों से परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बाइक में टक्कर के बाद पलटा टेंपो
जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के चंद्रायल गांव निवासी रामप्रसाद वर्मा (82) दिवाली के दिन गुरुवार सुबह अपने पौत्र पवन उर्फ छोटू (20) के साथ बाइक से दवाई लेने जा रहे थे। रास्ते में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अछाह गांव के पास हनुमान मंदिर के सामने सवारियों से भरे आटो और बाइक की टक्कर हो गई।
टेंपो में सवार ये लोग हुए घायल
हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर रामप्रसाद वर्मा की मृत्यु हो गई। उधर, हादसे के बाद आटो भी पलट गया। आटो सवार पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकला के रामजीत (29),...