बांदा: पहाड़ियों के बीच पहलवानों में जोरदार मुकाबला, विधायक ने मिलवाए हाथ
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में गिरवां के मजरा पतरहा में कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल का जोरदार आयोजन हुआ। इसमें पहलवानों के बीच रोचक और दमदार मुकाबला देखने को मिला। कुश्ती के इस मुकाबले को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी।
पूरे आयोजन में लोगों का उत्साह बना रहा। कुश्ती दंगल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पहलवानों के हाथ मिलवाए। इसके बाद पहलवानों के बीच कांटे के दांव-पेज चले।
ये भी पढ़ें: बांदा में क्रिकेट खिलाड़ी की दर्दनाक मौत-पेड़ से बाइक टकराने से हादसा
ये भी पढ़ें: बांदा में भेड़िया, पशुबाड़े पर हमला कर 20 भेड़ों को मारा-20 ही घायल
https://samarneetinews.com/in-banda-wolf-attacked-cattleshed-killing-20-sheep-and-injuring-20/
https://samarneetinews.com/in-banda-cricket-player-dies-in-roadaccident/
...





