Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: तीन बहनें

बांदा में दर्दनाक हादसाः गंगा मेला नहाने गईं तीन बहनें यमुना में डूबीं, दो के शव मिले और तीसरी की तलाश..

बांदा में दर्दनाक हादसाः गंगा मेला नहाने गईं तीन बहनें यमुना में डूबीं, दो के शव मिले और तीसरी की तलाश..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले से एक बेहद दिलदहला देने वाली खबर आ रही है। दशहरा मेले में स्नान करने परिवार वालों के साथ गईं तीन चचेरी मासूम बहनें यमुना में डूब गईं। उनके डूबने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और तलाश शुरू की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चियों की तलाश शुरू कराई। इस दौरान दो बच्चियों के शव मिल गए, जबकि तीसरी की तलाश अंधेरा हो जाने के कारण फिलहाल रोक दी गई है। परिजनों में हाहाकार मचा है और गांव में मातम पसरा हुआ है। गंगा मेले के मौके पर नहाने गईं थीं बच्चियां    बताया जाता है कि औदहा ग्राम पंचायत के मजरा अमिलिहापुरवा निवासी रामबाबू यादव की बेटी प्रीति (10), सुशील यादव की बेटी शिखा (11) और शंकर यादव की बेटी किरन (15) आज परिवार के लोगों के साथ गांव से लगभग दो किमी दूर खैरा गांव गईं थीं। ये सभी दशहरा मेला के मौ...
महोबा में भरे चौराहे पर 3 बहनों से छेड़छाड़, भीड़ ने एक गुंडे को पकड़कर पुलिस को सौंपा

महोबा में भरे चौराहे पर 3 बहनों से छेड़छाड़, भीड़ ने एक गुंडे को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, महोबा
समरनीति न्यूज, महोबाः जिले में बहू-बेटियों का घरों से निकलना दूभर हो रहा है। सड़क छाप गुंडों और मजनुओं की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के उदल चौक पर घर जा रहीं तीन बहनों से सरेआम गुंडों ने छेड़छाड़ की। जब इन लड़कियों ने विरोध किया तो गुंडों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शहर में बढ़ रहीं छेड़छाड़ की घटनाएं   अच्छी बात यह रही कि वहां घटना के बाद इकट्ठा हुई भीड़ ने एक गुंडे को दबोच लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। लोगों का कहना है कि इन सड़कछाप मजनुओं और गुंडों की हरकतें बढ़ती जा रही हैं। इनमें पुलिस का भी कोई डर नहीं है। पुलिस को इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करनी चाहिए। ये भी पढ़ेंः बांदा में लड़की की संदिग्ध मौत के बाद परिजन कर रहे थे जल्दबाजी में अंतिम संस्कार, पुलिस ने रोका   ...