Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: डीएवी कॉलेज

कानपुर डीएवी कालेज की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान, गाजीपुर के युवक पर संदेह..

कानपुर डीएवी कालेज की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान, गाजीपुर के युवक पर संदेह..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर के डीएवी कालेज में बीकाम में पढ़ने वाली छात्रा दिशा (20) पुत्री राजेश शर्मा ने फांसी लगाकर छात्रावास में जान दे दी। आगरा के टीचर्स कालोनी की रहने वाले राजेश वर्मा की बेटी दिशा की छोटी बहन आकृति शर्मा भी इसी कालेज में बीकाम प्रथम वर्ष की छात्रा है। दोनों ही बहनें महिला छात्रावास में रहती हैं। आगरा जिले के वाह कस्बे के टीचर्स कॉलोनी निवासी राजेश शर्मा की बड़ी बेटी दिशा (20) डीएवी कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। छोटी बहन के साथ रहती थी हास्टल में.. उसकी छोटी बहन आकृति भी डीएवी से बीकॉम प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। दोनों बहनें छात्रावास के कमरे में साथ-साथ रहती थीं। छोटी बहन आकृति का कहना है कि शनिवार देर रात करीब ढाई बजे दिशा किसी से फोन पर बात कर रही थी। बात करते हुए वह बाथरूम की ओर गई। बाद में उसका शव लटका मिला। बाद में देर तक न लौटने पर छोटी बह...
डीएवी कॉलेज में सीटें न बढऩे पर स्टूडेंट्स भड़के, पेट्रोल डाल की आत्मदाह की कोशिश

डीएवी कॉलेज में सीटें न बढऩे पर स्टूडेंट्स भड़के, पेट्रोल डाल की आत्मदाह की कोशिश

उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्‍यूज़, कानपुर। डीएवी कॉलेज की ओर से सीट बढ़ाने के प्रपोजल को कुलपति के इंकार करने पर भड़के छात्रों ने सोमवार को वीआईपी रोड जामकर कर धरना दिया। कॉलेज के छात्र हेमंत यादव ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। साथियों ने उसे किसी तरह बचाया। छात्रों के प्रोटेस्ट के कारण वीआीईपी रोड का यातायात प्रभावित रहा। कॉलेज के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मांग के हिसाब से कम बढ़ाई गईं सीटें डीएवी कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीएसजेएमयू वीसी प्रो. नीलिमा गुप्ता को लेटर भेजकर बीए व बीकॉम में 640 सीट बढ़ाने का प्रपोजल दिया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए में 208 व बीकॉम में 208 सीट बढ़ाने की ही इजाजत दी। वहीं 500 से ज्यादा छात्रों की एडमिशन अप्लीकेशन कॉलेज में जमा है। छात्रों को बताया जा रहा है कि वह अपने फार्म वापस ले लें। इनको बताया गया जिम्...