
ईद पर चौंकाने वाला मामला, हमीरपुर DM आफिस की चौखट पर महिला ने पढ़ी नमाज-7 सस्पेंड
समरनीति न्यूज, हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने हमीरपुर जिलाधिकारी आफिस की चौखट पर नमाज पढ़ी। किसी ने इसका वाकयदा वीडियो भी बनाया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला को पकड़ लिया है। ड्यूटी पर तैनात 7 होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। चर्चा है कि शरारती तत्वों ने महिला को ऐसा करने के लिए उकसाकर वहां भेजा होगा। पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं महिला का लड़का उसे मानसिक रूप से बीमार बताया है।
वीडियो हुए थे वायरल
जानकारी के अनुसार, सोमवार को ईद पर दोपहर को नमाज पढ़ने के 68 सेकेंड के एक के बाद एक 7 वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए। इसमें एक महिला सिर पर दुपट्टा रख नमाज पढ़ती दिख रही है। दूसरे वीडियो में वह खंभे से गले लगकर मुबारकबाद दे रही है। अन्य वीडियो में सजदा करती दिख रही है। फिर कुछ देर बैठने के बाद वहां दुआ मांगने के लिए...