
आगरा में एनकाउंटर, ज्वेलर्स की हत्या-लूटकांड का आरोपी अमन ढेर-एक गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में आज मंगलवार सुबह पुलिस ने चार दिन पहले ज्वेलर्स की हत्या और शोरूम से लाखों की लूट के आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीसरा बदमाश फारूख फरार है। आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने वारदात को एक चुनौती के रूप में लिया था। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई थीं। अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने अच्छा काम किया है। फरार बदमाश को जल्द पकड़ा जाएगा।
ज्वेलर की हत्या और लूट का मामला
जानकारी के अनुसार आगरा में श्री बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में 4 दिन पहले दिनदहाड़े लूट-हत्या की वारदात हुई थी। मंगलवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी बिचपुरी के मघटई के अमन को मार गिराया।
बताते हैं कि सुबह सिकंदरा थाना इलाके में अंसल एपीआई के पास बदमाशों को घेरा। इ...