
UP: आफत बनकर आई आंधी-बारिश, बिजनौर में सिपाही की मौत-कई जगह जनहानि-जनजीवन अस्त-व्यस्त
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में देर रात तेज आंधी और बारिश आफत बनकर आई। अचानक बिगड़े मौसम से पूरब से पश्चिम तक कई जिलों में नुकसान हुआ। बिजनौर में सिपाही कीमौत हो गई। वहीं गोरखपुर-मेरठ, नोएडा और झांसी समेत कई जगहों पर जनहानि की सूचना है। पेड़ों के टूटकर सड़कों पर गिरनेसे यातायात बाधित हुआ। बुंदेलखंड के बांदा समेत आसपास के क्षेत्र में भी आंधी से काफी नुकसान हुआ। रातभर बत्ती गुल रही।
सड़कों पर गिरे पेड़, विद्युत पोल गिरने से बत्ती भी हुई गुल
पश्चिम यूपी में दिल्ली से सटे जिलों में आंधी और बारिश का ज्यादा असर दिखाई दिया। वहीं दिन के तापमान में गिरावट भी देखने को मिल रही है। बताते हैं कि बिजनौर में सिपाही पुष्पेंद्र कुमार शेरगढ़-जटपुरा बैरियल से रात्रि ड्यूटी के बाद बाइक से थाने लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें: यूपी में 6 PCS अफसरों के तबादले-कई ADM बदले, पढ़ें पूरी लिस्ट..
रास्ते में...