
यूपी में इन जिलों में आज भारी बारिश-बिजली गिरने के आसार, 24 घंटे में बदलेगा मौसम
समरनीति न्यूज, लखनऊ : मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में राजधानी समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को हुई बारिश के बाद सोमवार को भी बारिश का क्रम जारी रहेगा। कुछ जिलों में भारी बरसात और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होगी। वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
लगभग 35 जिलों में बारिश..
सोमवार को इटावा, औरैया, कन्नौज, गोंडा, अयोध्या और बस्ती जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। लगभग 35 जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट भी जारी हुआ है।
ये भी पढ़ें : माफिया मुख्तार वाली बांदा जेल में बंदी की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा ...