
बांदा में ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ में उमड़ी भीड़-खूब लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे
समरनीति न्यूज, बांदा: पूरे प्रदेश की तरह बांदा में भी 'भारत शौर्य तिंरगा यात्रा' निकाली गई। शनिवार शाम को निकली इस यात्रा का नेतृत्व जिले के जनप्रतिनिधियों ने किया। कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना के अद्भुत साहस और पराक्रम वाले 'ऑपरेशन सिंदूर' की अविस्मरणीय सफलता और मां भारती के वीर जवानों के सम्मान में निकाली जा रही है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। भारत माता की जय के नारे भी खूब लगे। इस अवसर पर राज्यमंत्री रामकेश निषाद, विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल समेत अन्य विधायक व संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Lucknow: सीएम योगी ने हाथ में तिरंगा लेकर ‘शौर्य तिरंगा यात्रा’ का किया नेतृत्व
https://samarneetinews.com/lucknow-cm-yogi-led-shaurya-tiranga-yatra-with-tricolor-in-his-hand/...