
जब सिपाही जी ने ‘साहब’ को ही दिखा दी पुलिसिया हनक..
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में एक पुलिस चौकी के सामने उस वक्त स्थिति अजीबो-गरीब हो गई, जब एक सिपाही जी ने नए साहब को पुलिसिया हनक दिखा दी। साहब तो साहब ठहरे, बुरा तो लगा, लेकिन क्या करते। फिलहाल उन्होंने वहां से हटने में ही भला समझा। बाद में फोन करके उन्होंने शहर कोतवाल जय श्याम शुक्ला से इसकी शिकायत की। कोतवाली प्रभारी ने गंभीरता दिखाते हुए साहब को शांत किया और भरोसा दिलाया कि वह उचित कदम उठाएंगे। मामला गुरुवार रात शहर कोतवाली की सिविल लाइन पुलिस चौकी से जुड़ा है।
कोतवाली प्रभारी तक पहुंचा मामला
दरअसल, नगर पालिका के एक साहब, सिविल लाइन चौकी के पास अलाव की लड़कियां डलवाने पहुंचे थे। बताया जाता है कि वहां पुलिसकर्मियों को बताने चाहा कि लकड़ी डलवा दी है और...। इस दौरान एक सिपाही ने गलत ढंग से पेश आते हुए साहब को अपना पुलिसिया रौब दिखा दिया। साहब समझदार थे तो समझ गए कि सिपाही उनको समझ नहीं ...