UP: उरई में सड़क किनारे खड़े लोगों पर पलटा ट्रक, दो महिलाओं समेत 3 की मौत-दो घायल
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उरई में सड़क किनारे खड़े लोगों पर ट्रक पलटने से दो महिलाओं समेत 3 की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा एट थाना क्षेत्र में जखोली गांव के पास हाइवे पर हुआ। एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों पर पलट गया। दो महिलाओं समेत तीन की दबकर मौत हो गई। युवती समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मायके से लौटने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थीं मां-बेटी
जानकारी के अनुसार, जखोली गांव के अनंतराम की बहन लौंगश्री (45) मकर संक्रांति पर मायके पहुंची थीं। साथ में उनकी बेटी वंदना (20) भी थीं। बताते हैं कि आज दोपहर लौंगश्री, उनकी भाभी माया देवी (65), नाती अरमान (18) व बेटी हाइवे पर वाहन का इंतजार कर रहीं थीं।
ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ी वारदात: थाने में दिनदहाड़े हत्या-पति ने पत्नी को गोली से उड़ाया-हड़कंप
इसी बीच ...









