Sunday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: करीना कपूर

अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, गर्दन-रीढ़ पर जख्म-अस्पताल में भर्ती

अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, गर्दन-रीढ़ पर जख्म-अस्पताल में भर्ती

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, एंटरटेनमेंट, भारत
समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में चाकू से हमला हुआ है। बताते हैं कि एक चोर अभिनेता के घर में घुसा था। इससे अभिनेता की हाथापाई भी हुई है। अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जांच के लिए एक्टर के घर पहुंची पुलिस मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता का ऑपरेशन हो गया है। कॉस्मैटिक सर्जरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऑपरेशन में एक्टर के घाव से तीन इंच की नुकीली चीज निकाल ली गई है। पुलिस अभिनेता के घर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस मामले में अभिनेता के घर की महिला स्टाॅफ और बाकी लोगों से पछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें: अभिनेता गोविंदा को गोली लगी, अस्पताल में भर्ती, पढ़ें पूरी खबर..   https://samarneetinews.com/actor-govinda-injured-by-gun-shot-admitted-to-ho...
This time करण जौहर industry के चार बड़े Stars के साथ मिलकर करने वाले हैं ‘blast’

This time करण जौहर industry के चार बड़े Stars के साथ मिलकर करने वाले हैं ‘blast’

एंटरटेनमेंट
मनोरंजन डेस्‍कः Bollywood Director करण जौहर industry और अपने fans के लिए एक और बड़ा blast लेकर आ रहे हैं। खबर कुछ ऐसी मिली है कि इस बार वह चार बड़े stars से सजी movie की planing कर रहे हैं. Not only this, उनकी फिल्‍म में ये चारों character बेहद intresting होने वाले हैं। कौन-कौन होंगे ये character, आइए जानें ज़रा करीब से। That is the information  गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से मीडिया में ये खबर आ रही थी कि करण जौहर की अगली फिल्‍म में एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान नजर आएंगी, लेकिन इसपर कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं मिल रही थी। वहीं अब करीना ने भी इस खबर पर खुद अपनी मुहर लगा दी है। उन्‍होंने खुद बताया है कि वह करण की अगली फिल्म में काम करने जा रही हैं। सिर्फ यही नहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार करण जौहर की इस फिल्म में करीना, बॉलीवुड के खिलाड़ी भइया यानि कि अक्ष...