स्कूल वैन तेज रफ्तार में डंपर में घुसी, छात्रा की मौत-6 बच्चे घायल, दो रेफर
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक स्कूल वैन तेज रफ्तार से डंपर में जा घुसी। इससे वैन में बैठी एक छात्रा की मौत हो गई। वहीं 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दो बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों को मेडिकल कालजे रेफर कर दिया गया है। वहीं, तहसीलदार का कहना है कि जांच में चालक के नशे में होने की बात सामने आई है। हादसे के बाद चालक भाग निकला है।
नशे में बताया जा रहा चालक, घटना के बाद फरार
जानकारी के अनुसार, पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा में जेडी पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। आज मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे मरझा मोड़ पर जैसे ही वैन पहुंची तभी गिट्टी से लदे डंपर में पीछे से घुस गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कूल वैन का चालक वाहन बहुत ही तेजी से चला रहा था।
छात्रा की मौके पर हो गई मौत, दो मेडिकल कालेज में..
हादसे में चालक क...









