पूर्व केंद्रीय मंत्री का BJP पर बड़ा हमला, बोले- ‘योगी भड़का रहे-मोदी बहला रहे’
समरनीति न्यूज, बांदा: कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आज बांदा पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों के साथ संगठन को मजबूत करने वाले बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता भी की। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जैन ने कहा कि भाजपा गाय, गंगा और गांव के नाम पर सत्ता में आई। मगर सरकार बनते ही इन तीनों को भूल गए।
प्रेसवार्ता में सरकार पर बोला हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार होली और जुमा के नाम पर दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रही है। वहीं देश के प्रधानमंत्री मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की किट बांटकर बहलाने का काम कर रहे हैं। कहा कि लगता है कि केंद्र सरकार का प्रदेश सरकार पर नियंत्रण नहीं है।
ये भी पढ़ें: बांदा: बिगड़ैल रईसजादे युवतियों को शराब पिलाकर करते थे दुष्कर्म-अब पुलिस कार्रवा...









