Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा शहर में दूषित पानी की सप्लाई, जलसंस्थान की लापरवाही-सैकड़ों परिवारों पर भारी

Supply of dirty water in Banda city

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जलसंस्थान की लापरवाही के चलते शहर में कई इलाकों में गंदे-दूषित पेयजल सप्लाई की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। अधिकारियों की अनदेखी हजारों परिवारों पर भारी पड़ रही है। गंदे पेयजल की सप्लाई का ताजा मामला बांदा में क्योटरा क्रासिंग के पास घरों से सामने आया है।

क्योटरा क्रासिंग के आसपास के घरों में समस्या

इस इलाके के लोगों का कहना है कि उनके घरों में जो पानी सप्लाई आ रही है, वह बेहद दूषित है। लोग इससे काफी परेशान हैं, क्योंकि ऐसे पानी को पीना तो दूर की बात है, लोग हाथ तक नहीं धो सकते। गंदे पानी की सप्लाई का यह सिलसिला कई दिनों से बना है। क्षेत्र के रामजी श्रीवास्तव, सुनीता देवी,

पीना तो दूर, हाथ तक धोने लायक नहीं पानी

संतोष सिंह और वंदना देवी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीते कई दिनों से समस्या है। जलस्थान के अधिकारियों ने शिकायत के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर यही हालात रहे तो कोई भी बीमारी फैल सकती है। इन लोगों का कहना है कि वे लोग इससे काफी चिंता में हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा में ट्रक में घुसी बाइक, दो युवकों की मौत-तीसरे की हालत गंभीर

लापरवाही : बांदा शहर के आवास विकास में गहराया पेयजल संकट, दिन में एक बार पानी-वो भी अधूरा