Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

Banda में 35 हजार लोगों ने बनाई 12 किमी लंबी मानव श्रृंखला

Subhash Chandra Bose Jayanti : 35 thousand people made 12 km long human chain in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : Subhas Chandra Bose नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती बांदा शहर से लेकर कस्बों और गांवों में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मानव शृंखला बनाई गई। इसमें करीब 35,397 लोगों ने हिस्सा लिया। ज्यादातर स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया। सड़क सुरक्षा के तहत यातायात नियमों का पालन कराने की सामूहिक शपथ दिलाई गई।

Subhash Chandra Bose Jayanti : 35 thousand people made 12 km long human chain in Banda

शहर से लेकर कस्बों और गांवों में भी रही धूम

इस मौके पर मंडलायुक्त आरपी सिंह, डीआईजी डा. विपिन मिश्रा, डीएम दीपा रंजन, एसपी अभिनंदन के नेतृत्व में शहर में महाराणा प्रताप चौराहे से कालूकुआं, पुराना ओवरब्रिज, बाबूलाल चौराहा, अमर टाकीज तिराहा, महेश्वरी देवी चौराहा, बाकरगंज, छावनी, रेलवे स्टेशन, कचहरी रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज पर तक मानव श्रृंखला बनाई।

Subhash Chandra Bose Jayanti : 35 thousand people made 12 km long human chain in Banda

अशोकलाट, क्योटरा चौराहा, जेल रोड से पुलिस लाइन तिराहा, मवई चौराहा, तिंदवारी रोड बाईपास तक मानव श्रृंखला बनाते हुए नेता जी को याद किया गया। इसकी लंबाई करीब 12 किलोमीटर बताई जा रही है। इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए हर चौराहे पर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

ये भी पढ़ें : Accident : बांदा में बाइक-आटो की टक्कर में एक की मौत, 5 घायल 

ये भी पढ़ें : UP : ब्लैकमेलिंग कर चलती कार में गैंगरेप-रुपए वसूली, साहसी पीड़िता ने कराई FIR..