Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ट्रेन से कटकर छात्र की मौत, परिवार में कोहराम

Retired railway worker commits suicide in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक स्नातक छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह घर से झांसी जाने की बात कहकर निकला था। रेलवे स्टेशन के पास छात्र का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। परिवार में कोहराम मच गया। मृतक छात्र मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खड्डी गांव का रहने वाला था।

घर से झांसी जाने के लिए निकला था प्रदीप

जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के खडडी गांव के रहने वाले विशाल पाल के बेटे 21 वर्षीय प्रदीप का शव बांदा के मटौंध रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल के जरिए

बांदा में तिंदवारी पेट्रोल पंप के पास हादसा, बाराबंकी के चालक की मौत

उसकी फोटो वायरल की। फोटो देखकर परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई। परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पारिवारिक बाबा कालका प्रसाद का कहना है कि मृतक बीए फाइनल ईयर का छात्र था। सुबह झांसी जाने के लिए घर से निकला था। माना जा रहा है कि ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई है। मृतक दो भाईयो में छोटा था। पिता किसानी करते हैं।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा समेत 3 बीएसए के तबादले, कुछ दिन पहले ही हुई थी तैनाती 

ये भी पढ़ें : बांदा में रेलवे स्टेशन पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, छानबीन शुरू