समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में अतर्रा स्टेशन पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताते हैं कि युवक बेहोशी की हालत में अतर्रा रेलवे स्टेशन पर मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने उसे उठाकर सीएचसी अतर्रा में भर्ती कराया।
शव की पहचान कराने में जुटी जीआरपी
वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। फिर जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की उम्र लगभग 38 साल बताई जा रही है। युवक की मौत जहरखुरानी के चलते मानी जा रही है। मृतक नीली शर्ट और हल्के काले रंग की पैंट पहने हुए है।
ये भी पढ़ें : बांदा में तिंदवारी पेट्रोल पंप के पास हादसा, बाराबंकी के चालक की मौत