समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में डा. भीमराव अंबेडकर पर की गई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ सपाइयों ने बड़ा प्रदर्शन किया। शनिवार को इस विरोध प्रदर्शन में सपाइयों ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की। सपाइयों ने कहा कि गृहमंत्री की टिप्पणी से पूरा देश आहत है।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
कहा कि गृहमंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री विशंभर निषाद और बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव की अगुवाई में सपाइयों ने जुलूस निकाला। फिर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। डा. भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर
ये भी पढ़ें: बांदा में एक के बाद एक..दो सहेलियों ने लगाई फांसी, परिवारों में कोहराम, पुलिस बोली..
नाराजगी जताई। सपाइयों ने कहा कि संविधान देश की नींव है और आज इस नींव को तोड़ने का काम किया जा रहा है। सपाइयों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला को सौंपा। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाह, राष्ट्रीय सचिव ओम नारायण त्रिपाठी विदित, पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी, दिवाकर सिंह खंगार, एजाज खान, किरन यादव आदि मौजूद रहे।
विश्व ध्यान दिवस: बांदा में सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने सीखा ‘ध्यान’, प्रशिक्षक लाल बहादुर सिंह ने..