

समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेश में एक ह्रदयविदारक मामला सामने आया है। अपनी 100 साल की मां की मौत से एक बेटे को गहरा दुख पहुंचा। बांदा में मां को मुखाग्नि देते समय बेहोश होकर गिर पड़ा। बाद में उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग उसे उठाकर अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना बांदा जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र की है।
देहात कोतवाली के सैमरा गांव की घटना
जानकारी के अनुसार बांदा देहात कोतवाली क्षेत्र के सैमरा गांव की पुनिया देवी (100) पत्नी स्व. मनुवा की मंगलवार शाम मृत्यु हो गई थी। आज बुधवार को उनके शव को लेकर सुबह करीब 11 बजे परिवार के लोग शमशान घाट पहुंचे। वहां छोटा बेटे रत्तू लाल (40) उन्हें मुखाग्नि दे रहे थे। बताते हैं कि
ये भी पढ़ें : कानपुर हाइवे पर भीषण हादसा, कार सवार छात्र-छात्राओं समेत 5 लोगों की मौत

मुखाग्नि देने के दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस का कहना है कि गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
शव का पोस्टमार्टम कराएगी पुलिस
उधर, बाद में बड़े भाई लल्लूराम ने मां के शव को मुखाग्नि दी। परिवार में दो और भाई प्रहलाद और श्याम भी हैं। बताते हैं कि मृतक ने पैर में किसी कीड़े के काटने की बात कही थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। उधर, देहात कोतवाली प्रभारी सुखराम सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है।
बांदा जिपं : यहां भ्रष्टाचार के दलदल में सभी दल एक! बिना जांच-पड़ताल के दिए जा रहे ठेके
