समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ): पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर बंगलूरू में 34 वर्षीय आईटी पेशेवर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला पूरे देश में चर्चा में है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अतुल सुभाष के लिए प्रख्यात गायिका मालिनी अवस्थी ने भी आवाज उठाई है।
पत्नी की प्रताड़ना से तंग इंजीनियर अतुल की सुसाइड का मामला
दरअसल, गायिका मालिनी अवस्थी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि खुदकुशी करने वाले अतुल सुभाष के वीडियो संदेश को देखने के लिए भी कलेजा चाहिए। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘रोम-रोम हिलाने वाला वीडियो है यह! #अतुलसुभाष चला गया! क्या व्यवस्था में कोई बदलाव होने की उम्मीद है? जिस समाज में
विवाह सौदा बन जाए, रिश्ते स्वार्थ पूरा करने का जरिया और अदालतें इस पाप का मुख्य अस्त्र!’ उन्होंने लिखा है कि अतुल सुभाष का मृत्यु से पहले दिया गया यह वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए। एक आदमी ने सब तरफ से हार कर खुदकुशी कर ली! यह खुदकुशी नहीं, बलिदान है! न्याय व्यवस्था और पक्षपाती कानून बदलिए।’
यह है पूरा मामला
दरअसल, मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर के पूसा रोड निवासी पवन मोदी के बेटे इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर बंगलूरु में सुसाइड कर ली। पत्नी ने अपने इंजीनियर पति को झूठे आरोपों और मुकदमों में ऐसा फंसाया कि दो साल से कोर्ट के चक्कर लगाते-लगाते बुरी तरह से टूट गए। उन्हें न्याय नहीं मिला और प्रताड़ना बढ़ती गई। अतुल ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो संदेश में कोर्ट पर भी रिश्वत का आरोप लगाया है। ऐसे में न्यायिक व्यवस्था पर भी लोग कमेंट्स कर रहे हैं। आखिरकार अतुल सुभाष न्याय न मिलने के कारण सिस्टम से हार गए।
23 पन्ने का सुसाइड नोट और वीडियो संदेश छोड़ा
34 वर्षीय आईटी पेशेवर अतुल सुभाष ने 23 पन्ने का सुसाइड नोट और वीडियो संदेश छोड़कर मौत को गले लगा लिया। मगर मरने से पहले इंजीनियर अतुल ने शादीशुदा जिंदगी में जीवन संगिनी के लालच और षड्यंत्र से शुरू हुई कानूनी महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया। इतना ही नहीं एक लाचार पिता
ने पीछे छूटे माता-पिता और अपने 4 साल के बेटे की सलामती के लिए दुआ भी की। उन्होंने अपना सुसाइड नोट और वीडियो संदेश अपने कुछ मित्रों और वैवाहिक मामलों से त्रस्त पुरुषों की मदद करने वाली एक एनजीओ के साथ साझा किया। इसके बाद मौत को गले लगा लिया। बेटे की असमय मौत से उनके पिता पवन मोदीऔर मां अंजू मोदी बदहवास हैं।
ये भी पढ़ें: समरनीति न्यूज-अपडेटः मुंबई से आए डाक्टर्स की देखरेख में आईपीएस सुरेंद्र दास, सुसाइडनोट की जांच में जुटी पुलिस