Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ पहुंचे शुभांशु शुक्ला, डिप्टी सीएम-BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

Shubhanshu Shukla reached Lucknow-welcomed from airport to whole country

सुभाष शुक्ला, लखनऊ: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज अपने घर लखनऊ पहुंचे। यहां राजधानी में उनका जोरदार वेलकम हुआ। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उनको फूलों का गुलदस्ता भेंटकर देकर स्वागत किया।

लखनऊ वासियों में दिखाई दिया स्वागत के लिए जोश

Shubhanshu Shukla reached Lucknow-welcomed from airport to whole country

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज लखनऊ के लिए बड़ा दिन है। भारत के सपूत, लखनऊ के सपूत ने राजधानी में कदम रखा है।

Shubhanshu Shukla reached Lucknow-welcomed from airport to whole country

अंतरिक्ष से लौटने के बाद लखनऊ के लोग बेसब्री से उनका इतंजार कर रहे थे। शहर में शुभांशु के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था टाइट रही। रूट डायवर्जन भी रहा। लोग हाथों में तिरंगा लेकर उनका अभिनंदन करते दिखाई दिए।

Shubhanshu Shukla reached Lucknow-welcomed from airport to whole country

शुभांशु के आने से पहले त्रिवेणी नगर स्थित उनके घर को अच्छे से सजाया गया है। घर के सामने सीमेंटेड सड़क बनाई गई है। त्रिवेणी नगर वार्ड की एक सड़क का नाम भी शुभांशु शुक्ला के नाम पर रखा जाएगा।

संबंधित खबर भी पढ़ें: Axiom 4: अंतरिक्ष के लिए लखनऊ के शुभांशु समेत 4 यात्रियों ने भरी उड़ान..भावुक हुए माता-पिता

संबंधित खबर भी पढ़ें: Lucknow: अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला, परिवार हुआ भावुक-मां बोलीं..  

Axiom 4: अंतरिक्ष के लिए लखनऊ के शुभांशु समेत 4 यात्रियों ने भरी उड़ान..भावुक हुए माता-पिता

Lucknow: अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला, परिवार हुआ भावुक-मां बोलीं..