समरनीति न्यूज, स्पोर्ट्स: Yash Dayal news गाजियाबाद की एक युवती ने यूपी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) पर यौन शोषण के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि क्रिकेटर यश दयाल शादी का झांसा देकर बीते पांच साल से उसका भावनात्मक व यौन शोषण कर रहा है।
युवती ने कहा, ‘तुम्हें भगवान का डर नहीं, इसलिए कार्रवाई जरूरी’
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाली एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, इस युवती ने सभी ओर से निराश होने के बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई। युवती का आरोप है कि बीते 5 साल से क्रिकेटर यश दयाल उसका यौन शोषण कर रहा है।
सोशल मीडिया के जरिए 5 साल पहले हुई थी युवती की मुलाकात
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि यश दयाल के साथ उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। इसके बाद वह उसके परिवार से भी कई बार मिल चुकी है। परिजनों ने भी उसे शादी का भरोसा दिलाया। युवती का कहना है कि इसके बाद चीजें बदलीं। बीते ढाई साल में यश दयाल कई युवतियों से शारीरिक संबंध बना चुका है।
युवती का आरोप- ‘कई और लड़कियों से यश दयाल ने बनाए संबंध’
पीड़िता का कहना है कि वह नफरत नहीं, बल्कि न्याय चाहती है। उसे न्याय पर पूरा भरोसा है। युवती ने आरोप लगाया है कि यश दयाल ने बीते ढाई साल में कई और लड़कियों से शारीरिक संबंध बनाए हैं। यश दयाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलता है।
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी क्रिकेटर के खिलाफ शुरू की जांच
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत रविवार 6 जुलाई को यश दयाल के खिलाफ एफआईआर हुई है। आरोपों से क्रिकेट प्रेमी स्तब्ध हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि क्रिकेटर यश दयाल ऐसा कर सकता है। डीसीपी निमिष पाटील का कहना है कि पुलिस कानूनी रूप से आगे जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: ब्लैकमेलिंग की हद पार, महिला ने महिला पर लगाया यौन शोषण का आरोप-FIR..
ये भी पढ़ें: फेमस स्कूल की महिला टीचर अरेस्ट-छात्र का फाइव स्टार होटल ले जाकर यौन शोषण करने का आरोप
फेमस स्कूल की महिला टीचर अरेस्ट-छात्र का फाइव स्टार होटल ले जाकर यौन शोषण करने का आरोप
UP: महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से बैड टच करने वाले क्रीड़ाधिकारी और कोच के खिलाफ मुकदमा
Paris Olympics 2024 : मनु भाकर ने दिलाया भारत को पहला मेडल, शूटिंग में कांस्य पदक
UP: महिला सिंगर का यौन शोषण, शादी का झांसा देकर कई महीनें की मनमानी..
Actress ने हनीट्रैप में फंसाकर वेब सीरीज मेकर से लाखों लूटे, बायफ्रेंड समेत 4 पर FIR
कुत्ते की दुम पाकिस्तान! सीजफायर का लगातार उल्लंघन-भड़के वीरेंद्र सहभाग ने कही यह बात..