Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

सनसनीखेज: बांदा में नशे में सांप को जिंदा चबाकर खा गया युवक-अब अस्पताल में..

Drunk youth chewed and ate snake alive-now in hospital in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बेहद चौंकाने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक शराब के नशे में सांप को जिंदा चबा-चबाकर खा गया। युवक की मां ने जब देखा तो भागकर किसी तरह सांप को उसके मुंह से निकाला। तबतक वह सांप को दो निवाला बनाकर खा चुका था। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल में चल रहा इलाज

जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में अशोक (35) ने शराब के नशे में जहरीले सांप को खा लिया। परिवार के लोगों ने उसे सांप को चबाते देखा तो भागकर अलग किया।

डाॅक्टरों ने कही यह बात..

उसकी मां ने किसी तरह सांप को मुंह से निकाला। बताते हैं कि तबतक वह सांप के दो टुकड़े खा चुका था। उधर, डाक्टरों का कहना है कि सांप ज्यादा जहरीला नहीं था। वरना युवक का बचना मुश्किल होता। उसका इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: UP: मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी की कर दी हत्या-रची पति को फंसाने की साजिश.. 

चित्रकूट-बांदा: पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक हादसा-ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

UP: मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी की कर दी हत्या-रची पति को फंसाने की साजिश.. 

UP : हाई प्रोफाइल सेक्स सैकेट में पाॅलिटेक्निक लेक्चरर समेत 13 लड़कियां- 7 लड़कें गिरफ्तार, स्पा सेंटर की आड़ में..

खुशखबरी: बुंदेलखंड के छात्र-छात्राओं को योगी सरकार देगी 6000 यात्रा भत्ता

क्रिकेटर यश दयाल पर यौन शोषण का केस-युवती के बेहद गंभीर आरोप, बोली-‘कई और लड़कियों से संबंध बनाए’ 

Paris Olympics 2024 : मनु भाकर ने दिलाया भारत को पहला मेडल, शूटिंग में कांस्य पदक