Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: कारोबारी का शव मिलने से सनसनी, घर से निकले थे चित्रकूट के लिए..

Sensation due to finding deadbody of businessman in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: एक कारोबारी का शव सड़क किनारे पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। बताते हैं कि वह घर से चित्रकूट जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद अतर्रा रोड पर एक रेस्टोरेंट के पास उनका शव सड़क किनारे बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। हालांकि, प्रथम दृष्टया हार्टअटैक से उनकी मौत की बात सामने आ रही है।

अतर्रा चुंगी के रहने वाले थे शत्रुघन गुप्ता

जानकारी के अनुसार, शहर के अतर्रा चुंगी क्षेत्र में रहने वाले शत्रुघन गुप्ता (55) पुत्र रामदास गुप्ता प्लास्टिक कारोबारी थे। बताते हैं कि वह सोमवार दोपहर चित्रकूट जाने की बात कहकर घर से निकले थे। जाते समय मोबाइल भी घर पर ही रह गया था।

घर से चित्रकूट के लिए निकले थे कारोबारी

देर शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। आज मंगलवार सुबह उनका शव अतर्रा रोड पर एक रेस्टोरेंट के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

ये भी पढ़ें: Lucknow: कपड़ा कारोबारी ने पत्नी-बेटी के साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी यह बात..

मृतक के बेटे सुरेंद्र गुप्ता का कहना है कि उनके पिता की कैसे जान गई। इसे लेकर उन्हें जानकारी नहीं है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

Lucknow: कपड़ा कारोबारी ने पत्नी-बेटी के साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी यह बात..

Breaking: बांदा में वकीलों में चैंबर पर कब्जे को लेकर मारपीट, पुलिस फोर्स मौके पर..

बांदा में छात्रा समेत दो लड़कियों को सांप ने काटा-दोनों की मौत

हमीरपुर में दर्दनाक घटना : ट्रेन से गिरा युवक दो हिस्सों में बंटा-जिसने देखा कांप उठा

चित्रकूट जा रहे रायबरेली के होटल संचालक की कार बांदा में नहर में पलटने से मौत

यूपी शिक्षक पुरस्कार : 75 शिक्षक चयनित, बांदा-कानपुर-अमरोहा-सीतापुर-बिजनौर से ये होंगे सम्मानित..

यूपी: 3 सगे भाई-बहनों का एक साथ पुलिस में चयन, परिवार ही नहीं गांव भी खुश