Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

School Closed : यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूल बंद, अलर्ट जारी

school news

आशा सिंह, लखनऊ : यूपी में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है। रविवार को दिनभर बूंदा-बांदी हुई। रात में तेज बरसात से जलभराव सा हो गया। सोमवार को भारी बारिश की संभावना रही। सुबह से ही बारिश शुरू भी हो गई। लिहाजा भारी बरसात के चलते बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले में 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

मौसम विभाग का येलो अलर्ट

शाहजहांपुर में बारिश के चलते सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में दो दिन की छुट्टियां घोषित की गई हैं। डीएम के निर्देश हैं कि सोमवार और मंगलवार को विद्यालय नहीं खुलेंगे। हालांकि बरेली और पीलीभीत जिलों में सिर्फ सोमवार तक स्कूल बंद होने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार बरेली, पीलीभीत और बदायूं में बारिश का येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें : यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, पूरब से पश्चिम तक अच्छी बरसात.. 

ये भी पढ़ें : लखनऊ : मंत्री के सामने कीचड़ में लेटा शख्स, सफाई व्यवस्था की दिखाई सच्चाई, पढ़ें पूरी खबर..