समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में सरकारी योजना में 70 लाख का घोटाला सामने आया है। बड़ोखर खुर्द ब्लाक में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह में करीब 70 लाख रुपए का घपला हुआ है। उपायुक्त ने ब्लॉक मिशन मैनेजर और ग्राम संगठन अध्यक्ष सहित 15 महिलाओं को नोटिस भेजा है। साथ ही 10 दिन में घपले की राशि जमा करने का समय देते हुए एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है।
जांच में खुलासा, बड़ोखरखुर्द का मामला
जानकारी के अनुसार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बड़ोखर खुर्द ब्लाक में लगभग 1 हजार से ज्यादा समूह हैं। गांवों की गरीब महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की शासन की मंशा के अनुसार यह काम हो रहा है। सीडीओ के आदेश पर एनआरएलएम उपायुक्त भइयनलाल ने एक मामले की जांच शुरू कराई। 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर मामले की जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा समेत 3 बीएसए के तबादले, कुछ दिन पहले ही हुई थी तैनाती
जांच टीम में जिला मिशन प्रबंधक शालिनी जैन, धनंजय जायसवाल और राकेश सोनकर शामिल थे। जांच रिपोर्ट में टीम ने बीएमएम व ग्राम संगठन अध्यक्ष सहित 15 महिलाओं को आरोपी पाया गया। अब उपायुक्त ने ब्लाक मिशन मैनेजर सहित सभी महिलाओं को चेतावनी दी है।
10 दिन में पैसा जमा करने की चेतावनी
10 दिन में गायब की गई धनराशि न जमा की गई, तो सभी पर एफआईआर दर्ज होगी। साथ ही वसूली भी की जाएगी। एनआरएलएम के उपायुक्त भइययन लाल का कहना है कि मामले में दोषियों को किसी भी दशा में छोड़ा नहीं जाएगा। सरकारी पैसे की वापसी सभी को करनी होगी। अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : UP : सास की दवा के बहाने होटल में प्रेमी से मिलने पहुंची महिला, छापे में 8 जोड़े आपत्तिजनक हाल में..
UP : सास की दवा के बहाने होटल में प्रेमी से मिलने पहुंची महिला, छापे में 8 जोड़े आपत्तिजनक हाल में..