Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

दुखद: बांदा में प्रधानाध्यापक का बेटे के स्कूल में हार्ट अटैक से निधन

Tragic: Teacher at son's school in Banda dies of heart attack

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के शिक्षक जगत से दुखद खबर सामने आई है। बेटे से मिलने उसके स्कूल गए प्रधानाचार्य का हार्ट अटैक से निधन हो गया। घटनाक्रम से स्कूल में खलबली मच गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

दुरैड़ी के नवोदय स्कूल गए थे बेटे से मिलने

जानकारी के अनुसार, अतर्रा थाना के बानबाबा पुरवा के रहने वाले सुरेश (48) सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक थे। वह कमासिन ब्लाक के जाखी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे। बताते हैं कि उनके बेटे अनूप दुरेड़ी गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ते हैं।

अचानक सीने में तेज दर्द के बाद नीचे गिरे

आज शुक्रवार सुबह वह अपने बड़े बेटे आदित्य के साथ छोटे बेटे से मिलने नवोदय विद्यालय गए थे। वहां कागजों पर हस्ताक्षर करते समय उनके सीने में तेज दर्द उठा। इसके कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। बाद में डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे आदित्य ने बताया कि परिवार में मां अनीता के अलावा वे तीन भाई हैं।

ये भी पढ़ें: सनसनी: बांदा में क्योटरा में रेलवे पटरी पर महिला का शव मिला-छानबीन में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: बांदा: प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लिए हैवान बना युवक-85 साल की वृद्धा को मार डाला 

सनसनी: बांदा में क्योटरा में रेलवे पटरी पर महिला का शव मिला-छानबीन में जुटी पुलिस

बांदा: प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लिए हैवान बना युवक-85 साल की वृद्धा को मार डाला

प्रयागराज: भीषण हादसे में चार दोस्तों की मौत, तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई..

बांदा रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा-पेट्रोल भरे वैगन से निकला धुआं..

बांदा क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देने की तैयारी-दिग्गजों ने की चर्चा-परिचर्चा

Encounter: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर