समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) के सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता समेत 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। दरअसल, कोर्ट के आदेश इन अधिकारियों के खिलाफ मारपीट और डकैती की रिपोर्ट शहर कोतवाली में हुई है। पुलिस का कहना है कि विवेचना की जा रही है। रिपोर्ट छात्र नेता सुशील त्रिवेदी की याचिका पर दर्ज की गई है।
कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज, छात्र नेता के आरोप
जानकारी के अनुसार सुशील त्रिवेदी का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने हमीरपुर के बांदा-मरौली के लगभग 4 किमी संपर्क मार्ग के डामरीकरण कराया था। छात्र नेता ने बताया कि इसमें गड़बड़ी की
UP : जीजू की साली पर गंदी नजर, बड़ी से सगाई के बाद छोटी को ले भागा
शिकायत उन्होंने शासन से की थी। आरोपी ने उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का फर्जी मामला दर्ज करा दिया था। आरोप है कि इसी साल 5 अक्टूबर को रात 10:30 बजे बाइक से घर जा रहे थे।
इन अधिकारियों पर दर्ज हुआ मामला
तभी घर के दरवाजे स्कार्पियों में सवार सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता राजाराम मथुरिया, सहायक अभियंता अजय कुमार, अवर अभियंता कुलदीप विश्वकर्मा अपने दो अज्ञात साथियों के साथ
UP : पालतू बिल्ली के काटने से बाप-बेटे की मौत, पढ़िए पूरी खबर
रिवाल्वर लेकर पहुंचे और उनसे मारपीट की। आरोप है कि उनसे रुपए और सोने की चेन भी छीन ली। शोर मचाने पर आसपास के लोग बचाने दौड़े तो जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकले। कहा कि पुलिस ने प्रभाव में रिपोर्ट नहीं लिखी। पीड़ित ने धारा 157 (3) के तहत विशेष दस्यु प्रभावित कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की याचना की। कोर्ट के आदेश पर बांदा शहर कोतवाली में आरोपियों के विरुद्ध धारा 395, 504,506 के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बांदा में पप्पू विधायक पर 20 हजार ईनाम, चुनुबाद की मौत के बाद एक्शन में पुलिस