मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा नेता स्मृति रानी लगातार राहुल गांधी पर हमलावर रहीं। हालांकि, इसी सबके बीच भाजपा नेता स्मृति ईरानी को अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने 1,67,196 लाख वोटों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अब दो दिन पहले स्मृति ईरानी ने अमेठी का अपना सरकारी बंगला खाली किया। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ट्रोलर ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।
राहुल ने X एकाउंट पर की यह अपील
ऐसे में रायबरेली से सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़प्पन की मिसाल कायम करते हुए स्मृति के बचाव में ट्वीट किया है। राहुल ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा है कि हार-जीत लगी रहती है। अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल, संसद पहुंचे
राहुल गांधी का यह ट्वीट अंग्रेजी में है। हालांकि, इसका हिंदी अनुवाद इस तरह है। ‘जीवन में हार-जीत लगी रहती है, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग न करें और बुरा व्यवहार करने से बचें।’ राहुल के इस ट्वीट की राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा हो रही है।
लगातार राहुल पर हमलावर रही हैं स्मृति
लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। इसकी बड़ी वजह है कि स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव और पहले भी लगातार राहुल गांधी पर हमलावर रहीं हैं। स्मृति ने कई ऐसे बयान भी दिए, जो उन्हें नहीं देने चाहिए थे। चुनावी प्रतिस्पर्धा में स्मृति ने राहुल को अपने बयानों में न जाने क्या-क्या कहा। प्रियंका गांधी की मिमिक्री भी की, तो एक बार लोकसभा में सोनिया गांधी के सामने जाकर अड़ सी गई थीं।
ये भी पढ़ें : आयोग की जांच में फर्जी निकला स्मृति ईरानी द्वारा राहुल पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप वाला वीडियो