समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बजरंग इंटर कालेज में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में मंडलस्तरीय युवा उत्सव/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन प्रधानाचार्य मिथलेश कुमार पांडे ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी राहुल सिद्धार्थ भी मौजूद रहे।
बांदा-महोबा-चित्रकूट-हमीरपुर के युवा..
कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में युवक-युवतियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं सामने आईं।
फोटोग्राफी में साक्षी, लेखन में खुशी..
प्रतियोगिताओं में फोटोग्राफी में प्रथम-साक्षी (बांदा), द्वितीय-आवेश सिंह (चित्रकूट) व कहानी लेखन में प्रथम-खुशी (चित्रकूट), भाषण प्रतियोगिता में प्रथम-अंजली सक्सेना (महोबा) रहीं। इसी तरह कविता लेखन में प्रथम-गुनगुन (बांदा), द्वितीय-श्रेया मिश्रा (हमीरपुर) तथा तृतीय-यशस्वी तिवारी (महोबा) रहीं।
वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम-रज्जू (चित्रकूट), द्वितीय-अभिषेक गुप्ता (बांदा), तृतीय-नम्रता (महोबा) रहीं। लोकगीत एकल में प्रथम (महोबा), द्वितीय (बांदा), तृतीय (चित्रकूट) रहे।
विजेताओं को किया पुरस्कृत
विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डा. धनंजय सिंह, निकिता बनर्जी, अनुपमा, अर्पित पटेल, श्री योगेश, दीनदयाल सोनी ने निभाई। कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
ये भी पढ़ें: Banda : सेंट मैरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कालूकुआं चौराहे पर किया नुक्कड़ नाटक
Banda : सेंट मैरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कालूकुआं चौराहे पर किया नुक्कड़ नाटक