समरनीति न्यूज, बांदा: देहात कोतवाली क्षेत्र के चुन्नापुरवा में संदिग्ध परिस्थितियो में प्राथमिक विद्यालय की हेडमास्टर की मौत हो गई। वह बीते कई महीनों से बेड रेस्ट पर थीं। उनके भाई ने जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दो डॅाक्टरों ने पैनल ने आज पोस्टमार्टम किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
पति की पहले हो चुकी मौत
जानकारी के अनुसार, चित्रकूट जिले के रसिन गांव की रहने वाली 53 वर्षीय मंजूलता श्रीवास्तव गांव के ही प्राथमिक विद्यालय भाग-2 में प्रधानाध्यापिका थीं। उनकी शादी
ये भी पढ़ें: बांदा: एक्सईएन के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश, गांवों में टूटी पड़ीं सड़कों का मुद्दा भी उठा
बांदा शहर के फूटाकुआ मोहल्ले में बिंदा प्रसाद श्रीवास्तव से हुई थी। लगभग 8 साल पहले उनके पति की मौत हो गई थी। वह अपने छोटे भाई प्रकाश चंद के साथ चुन्नापुरवा में रहती थीं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताते हैं कि मई 2024 से उनका कानपुर में इलाज चल रहा था। तब से वह बेड पर ही लेटी रहती थीं। शनिवार को दवाई खाने के बाद उनकी तबियत खराब हुई। बाद में उनकी मौत हो गई। मृतका की भतीजी प्रगति श्रीवास्तव का कहना है कि उनकी बीमार से मौत हुई है। वहीं मृतका के भाई सुशील और भतीजे हिमाशूं का आरोप है कि मंजूलता के कोई संतान नहीं थी। उनके पास कार, रुपए और काफी संपत्ति थी। आरोप लगाया कि उनकी हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
बांदा DM जे.रीभा ने ओवरलोडिंग रोकने और कर वसूली में तेजी के दिए निर्देश