

समरनीति न्यूज, लखनऊ : पश्चिमी यूपी के बिजनौर जिले में एक पुलिस हेट कांस्टेबल की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई। घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि बिजनौर के कस्बा रेहड़ थाने में चालक पद पर तैनात मुख्य आरक्षी राकेश कुमार शर्मा की गुरुवार शाम अचानक गर्मी से तबियत बिगड़ गई थी।
मुरादाबाद में चल रहा था इलाज
सहकर्मी पुलिस स्टाफ ने उन्हें एंबुलेंस से अफजलगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया। वहां से डाक्टरों ने उनकी हालत नाजुक पाते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक धीरज सोलंकी का कहना है कि राकेश शर्मा को मुरादाबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि डाक्टरों ने कहा है कि उनकी मौत का कारण हीट स्ट्रोक है। मृतक हेड कांस्टेबल रामपुर जिले के मिलक के रहने वाले थे। बीते डेढ़ साल से रेहड़ में तैनात थे।
ये भी पढ़ें : बांदा में Heatwave से थाने के फालोवर समेत 2 लोगों की मौत!