Tuesday, November 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से पलटी पिकप-12 लोग घायल

pickup-truck-overturned-after-tyre-burst-injuring-12-people-in-banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बुदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से तेज रफ्तार पिकप गाड़ी पलट गई। गाड़ी पर सवार 12 मजदूर घायल हो गए। अच्छी बात यह रही कि सभी की बाल-बाल जान बच गई। यूपीडा की एंबुलेस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका इलाज किया गया।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा-बाल-बाल बची जान

जानकारी के अनुसार, महोबा जिले के खन्ना गांव के मजदूर शुक्रवार सुबह पिकप गाड़ी से बुदेलखंड एक्सप्रेसवे से महोखर गांव गए थे। अछरौड़ के पास तेज रफ्तार पीकप का टायर फट गया। इससे गाड़ी में सवार लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में भीषण हादसा ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा-3 लोगों की मौत 

घायलों में होरी लाल (25), बलराम (30), कुलदीप (16), मूलचंद्र (40), कमलेश (42), अयोध्या (60) संदीप (27), शिवशंकर (30), रामबान (26), प्रतीक (25), संतराम यादव (25), सुनील (30) शामिल हैं। सभी लोग हमीरपुर और महोबा जिले के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में भीषण हादसा ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा-3 लोगों की मौत  

हमीरपुर में भीषण हादसा ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा-3 लोगों की मौत