Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूटः शराब पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, इंस्पेक्टर समेत 3 सिपाही घायल

People selling illicit liquor attacked police in Chitrakoot

समरनीति न्यूज, चित्रकूटः जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में अवैध शराब की धड़-पकड़ करने पहुंची पुलिस पार्टी पर शराब का करने वाले अपराधियों ने पथराव कर दिया। इससे इंस्पेक्टर सुशील चंद्र शर्मा समेत तीन सिपाही घायल हो गए। घटना आज शुक्रवार दोपहर की है। बताते हैं कि एक सिपाही को गंभीर चोट लगी है। उधर, मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी फोर्स लेकर पहुंचे। तबतक हमलावर भाग चुके थे।

एएसपी के पहुंचने से पहले भाग निकले हमलावर

बताया जाता है कि आज पहाड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बागे नदी के किनारे रइया पुरवा गढ़ी घाट पर अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है। इंस्पेक्टर सुशीलचंद्र शर्मा अपने तीन सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः कोरोना पर भारी कर्मठताः बांदा में DIG के साथ कमिश्नर, गांव-गांव और डगर-डगर

वहां शराब बना रहे लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पुलिस कर्मी पत्थर लगने से घायल हो गए। पुलिस टीम पर हमले की जानकारी होते ही एएसपी बलवंत चौधरी समेत कई थानों के फोर्स मौके पर पहुंचा। तबतक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। मामले में एसपी अंकित मित्तल ने कहा कि अवैध शराब कारोबार की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। कहा कि सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ेंः लाॅकडाउनः चित्रकूट में ATM टूटा, पुलिस बोली- पागल महिला का काम