Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में अंत्योदय एक्स. ट्रेन के शीशे तोड़े, गेट न खुलने पर भड़के यात्रियों का उपद्रव

समरनीति न्यूज, लखनऊ: बिहार के छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक जाने वाली जननायक एक्सप्रेस का गेट न खुलने पर यात्रियों ने शीशे तोड़ दिए। उग्र हुए यात्रियों ने कानून अपने हाथ में लेते हुए ट्रेन के शीशे और खिड़की तोड़ डाली। रेलवे कंट्रोल रूम को जब इसकी जानकारी हुई तो ट्रेन के झांसी पहुंचते ही आरपीएफ और जीआरपी एक्टिव हो गई हैं। उपद्रवी यात्रियों की तलाश की गई।

मनकापुर रेलवे स्टेशन की घटना

हालांकि, उपद्रवी नहीं मिले। इसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। पूरी घटना मनकापुर रेलवे स्टेशन की है। बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय जनसाधारण एक्सप्रेस रात करीब साढ़े 11 बजे वहां पहुंची। ट्रेन के इंतजार में सैकड़ों यात्री स्टेशन पर थे। कोच पहले से ही फुल थे।

UP: Passengers break glass of Antyodaya Express at Mankapur station

उपद्रव पर उतरे कुछ यात्री, तलाश

अंदर भरे यात्रियों ने कोच के दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। बाहर से यात्रियों ने गेट खुलवाने की कोशिश की। जब नहीं खुले तो बाहर खड़े यात्री उग्र हो गए और ट्रेन के शीशे और खिड़कियां तोड़ डालीं। चौंकाने वाली बात यह है कि 15 मिनट तक यह सबकुछ होता रहा। लेकिन न तो आरपीएफ का कहीं कुछ पता चला न ही जीआरपी का।

एक यात्री ने वीडियो किया शेयर

घटना से अंजान रेलवे ने ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया। एक यात्री डॉ. सुनील कुमार कनौजिया ने घटना का वीडियो बनाकर एक्स पर शेयर किया। साथ ही रेलवे से शिकायत भी की। इसके बाद रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी एक्टिव हुए। ट्रेन के बुधवार दोपहर 12 बजे झांसी पहुंचते ही रेलवे पुलिस

आरोपियों की तलाश में पुलिस

ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए। हालांकि, कोई हाथ नहीं लगा है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रविंद्र कुमार कौशिक का कहना हैकि घटना दूसरे मंडल की है। फिर भी झांसी में ट्रेन में सर्च ऑपरेश चलाया गया है। आरोपी नहीं मिले हैं। उधर, इस वीडियो के अलग-अलग खूब शेयर किया जा रहा है। घटना यात्री सुरक्षा पर भी सवाल उठा रही है।

ये भी पढ़ें: Video: झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन पर कूदा युवक, धू-धूकर जला

ये भी पढ़ें: यूपी में एक और एनकाउंटर, RPF जवानों को ट्रेन से फेंकने वाला बदमाश जाहिद ढेर