समरनीति न्यूज, बांदा : विधान परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा और सपा समेत अन्य दलों के मिलाकर कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त रही। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के सामने भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सेंगर ने नामांकन दाखिल किया। उनके साथ सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, सांसद आरके सिंह पटेल, दीपक सिंह गौर, श्वेता सिंह गौर आदि मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंचे।
6 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरे
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे। पुलिस फोर्स तैनात रहा। उधर, सपा प्रत्याशी आनंद त्रिपाठी उर्फ बब्बू ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराया। उनके साथ बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव, कर्वी विधायक अनिल यादव आदि मौजूद रहे।
इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में लवलेश कुमार, अतुल कुमार, राधिका, जगतपाल, पप्पू उर्फ दिनेश सिंह व मनोज कुमार ने भी पर्चे दाखिल किए। नामांकन प्रक्रिया में किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए प्रशासन ने पुलिस फोर्स तैनात किया था।
ये भी पढ़ें : बीजेपी ने MLC के 6 और प्रत्याशी मैदान में उतारे, कानपुर से..