Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

नेक काम: बांदा कपड़ा व्यापार मंडल ने मुक्तिधाम को दिए दो फ्रीजर

Banda textile traders donated two freezers to Muktidham

समरनीति न्यूज, बांदा: कपड़ा व्यापार मंडल ने मुक्तिधाम समिति को दो डेड बॉडी रखने के फ्रीजर भेंट किए हैं। कपड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश जैन का कहना है कि शहर की संख्या बढ़ गई है मुक्तिधाम के पास 3 फ्रीजर हैं। ज्यादा फ्रीजर की जरूरत थी। इसलिए आज मुक्तिधाम समिति को दो फ्रीचर भेंट किए हैं। हरीश, राजेंद्र रावत, आलोक सेठ, संदेश जैन, दिलीप सेठ, मुक्तिधाम समिति हरदौली घाट के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू, मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा में इंदिरानगर-कालूकुआं और स्टेशन से चोरी 7 बाइकों के साथ 5 शातिर चोर गिरफ्तार 

UP: कारोबारी का शव मिलने से सनसनी, घर से निकले थे चित्रकूट के लिए..

बांदा DM ने स्वास्थ्य विभाग और स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

बांदा में इंदिरानगर-कालूकुआं और स्टेशन से चोरी 7 बाइकों के साथ 5 शातिर चोर गिरफ्तार

बांदा कांग्रेस जिला कार्यकारिणी घोषित, सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रयास दिखा

Banda: विकास भवन में जागरूकता शिविर-प्रमुख सरकारी योजनाओं के लाभ बताए

बांदा में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपाइयों ने किया रक्तदान

फेमस महिला इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन की कार में मिली डेड बाॅडी-छानबीन में जुटी पुलिस..