Saturday, June 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : नवागत DM नागेंद्र प्रताप ने लिया चार्ज, ये प्राथमिकाएं..

Banda : New DM Nagendra Pratap took charge

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के नवागत जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने आज कार्यमार ग्रहण किया। वह प्रातः 10 बजे करीब कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटलों पर पहुंचे। निरीक्षण भी किया। नवागत डीएम ने शिकायत अनुभाग, नजारत अनुभाग, राजस्व अभिलेखागार, ईआरके, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एनआईसी, शस्त्र विभाग आदि अनुभागों का निरीक्षण किया।

योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना ही प्राथमिकताएं

नवागत डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले सभी महत्वपूर्ण कार्यों एवं योजनाओं को घरातल तक पहुंचाया जाएगा। जनशिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराएंगे।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा में एमपी की मल्होत्रा एंड कंपनी करा रही अवैध खनन, हजारों अवैध ट्रकों की रोज होती है एंट्री

नवागत डीएम ने कहा कि शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुंचाना ही उनकी प्राथमिकता है। बताते चलें कि लखनऊ आयुष विभाग में विशेष सचिव एवं प्रभारी महानिदेशक के पद पर कार्य कर चुके नवागत डीएम कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत