Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

एनसीपी नेता शंकर सिंह वाघेला का बीजेपी पर तगड़ा हमला, कहा- गोधरा की तरह पुलवामा हमला भी भाजपा की साजिश

एनसीपी नेता शंकर सिंह बाघेला।

समरनीति न्यूज, डेस्कः लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल बीजेपी को पुलवामा हमले को लेकर आए दिन घेर रहे हैं। लगभग हर पार्टी पुलवामा हमले को बीजेपी की साजिश बता चुकी है। इसी कड़ी में इसी कड़ी में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने पुलवामा हमले पर बीजेपी को घेरते हुए बड़ा हमला बोला है। एनसीपी नेता शंकरसिंह वाघेला ने कहा कि ”पुलवामा आतंकी हमले में आरडीएक्स ले जाने के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का था”। इतना ही नहीं एयर स्टाइक बारे में कोई अंतरराषट्रीय एजेंसी भी यह साबित नहीं कर सकी है कि उस दौरान 200 आतंकी मारे गए।

कहा, कोई अंतरराष्ट्रीय एजेंसी नहीं साबित कर सकी 200 आतंकी मरे 

बाघेला यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होंने कहा कि ‘गोधरा कांड भी बीजेपी की साजिश ही थी’। मीडिया से बात करते हुए शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि, ”बीजेपी चुनाव जीतने के लिए अक्सर आतंकवाद का सहारा लेती रही है। कहा कि पिछले 5 सालों में तमाम आतंकवादी हमले हुए’।बाघेला यही नहीं रूके बल्कि उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक बीजेपी की सोची-समझी साजिश बताया। कहा कि बालाकोट हमले में कोई भी नहीं मारा गया था। वाघेला ने कहा कि पुलवामा को लेकर अगर सरकार के पास पहले से खुफिया जानकारी थी तो इसके बावजूद कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपके पास बालाकोट को लेकर जानकारी थी तो पहले ही इन आतंकी कैंप के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? पूछा कि आप क्यों इंतजार कर रहे थे कि पुलवामा जैसी कोई घटना हो।

ये भी पढे़ंः पूर्व राज्यपाल का पीएम मोदी पर गंभीर आरोप, कहा-मोदी ने प्लान के साथ पुलवामा हमला कराया