समरनीति न्यूज, लखनऊ: बांदा में आज कई वीआईपी के आने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार 28 नवंबर को बांदा आ रहे हैं। उनके साथ उसी हेलीकाप्टर में जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी आ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री का कार्यक्रम भी जारी हुआ है। वहीं यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना भी बांदा पहुंच रहे हैं। वह हेलीकाप्टर से कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। वहां से महुआ गांव
मेडिकल कालेज में उतरेगा हेलीकाप्टर
पहुंचकर भाजपा नेता की स्व. मां को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद 12 बजे कानपुर रवाना होने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री योगी का हेलीकाप्टर मेडिकल कालेज में बने हैलीपेड पर उतरेगा। कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी हेलीकाप्टर से अपह्रान 11.30 बजे पहुंचेंगे। यहां मेडिकल कालेज गेट पर निर्मित रानी दुर्गावती की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी के अनुसार जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव का कार्यक्रम है। वह लगातार मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे।
बांदा से सीएम चित्रकूट होंगे रवाना
इसके बाद तेलंगाना के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की स्व. मां को श्रद्धांजलि देने उनके आवास, महुआ गांव जाएंगे। फिर 1 बजे वापस मेडिकल कालेज पहुंचकर हेलीकाप्टर से चित्रकूट के लिए रवाना हो जाएंगे। चित्रकूट में सीएम योगी 1.30 बजे देवांगना एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस जाएंगे।
चित्रकूट से लखनऊ होंगे रवाना
3 बजे से 4 बजे तक मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद चित्रकूट की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। रामघाट जाएंगे। वहां से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : झांसी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हटे, तीन अन्य सस्पेंड, अग्निकांड मामले में कार्रवाई