समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा तथा पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला शनिवार को बांदा पहुंचीं। उन्होंने भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र हुकुम सिंह का डेरा व अन्य जगहों का निरीक्षण किया। सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही या ढिलाई न बरती जाए। पत्रकारों के साथ वार्ता भी की।
अधिकारियों के साथ बैठक कर किया निरीक्षण
कहा कि सरकार महिलाओं के लिए योजनाएं चला रही है। उनका लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचाया जाए। अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिकाओं के कार्य एवं प्रगति के विषय में जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने राज्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशों का पूर्णता पालन किया जाएगा। इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बांदा में पति ने की पत्नी की हत्या, पारिवारिक कलह में वारदात- SP मौके पर..
ये भी पढ़ें : साली से इश्क-ससुर से याराना, फिर ऐसे हुआ 4 लोगों का नरसंहार, मासूम तक नहीं छोड़ा..
साली से इश्क-ससुर से याराना, फिर ऐसे हुआ 4 लोगों का नरसंहार, मासूम तक नहीं छोड़ा..