

समरनीति न्यूज, बांदा: खतरनाक अपराधियों को कैद में रखने वाली बांदा जेल की गिनती यूपी की अति संवेदनशील जेलों में होती है। यही वजह है कि यहां तैनात होने वाले अधिकारी भी अलग पहचान रखते हैं। 26 दिसंबर 2024 को नवागत जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने बांदा कारागार का चार्ज संभाला है। आप भी जानिए कौन हैं बांदा के नए जेल अधीक्षक।
2016 बैच के जेल अधिकारी श्री गौतम
दरअसल, 2016 बैच के जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम मूलरूप से बदायूं जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बरेली कालेज (बरेली) से Bsc की पढ़ाई की। फिर इसके बाद समाज शास्त्र से परास्नातक किया।
‘सकारात्मकता से सुधार प्राथमिकता’
जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने कहा कि उनका पूरा प्रयास यही होगा कि बंदियों में सकारात्मक बदलाव लाया जाए। ताकि जेल से वापस लौटकर समाज की मुख्यधारा में जुड़े सकें। श्री गौतम ने बताया कि जेल में इस
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः बांदा जेल से कैदी फरार, लखनऊ तक हड़कंप-DIG जांच को पहुंचे
समय बंदियों को रोजगारपरक कोर्स कराए जा रहे हैं। इसके 3 बैच चल रहे हैं। इनमें एक कंप्यूटर कोर्स, दूसरा सिलाई-कढ़ाई का कोर्स हैं। इस तरह के प्रयास और बढ़ाए जाएंगे। कहा कि बंदियों में अनुशासनात्मक माहौल में सुधार का पूरा प्रयास रहेगा।
हर बार चढ़ी सफलता की एक और सीढ़ी
योग्यता के मामले में जेल अधीक्षक अनिल गौतम का कोई जवाब नहीं है। वह 2011 में PCS की परीक्षा पास कर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बने। लगभग डेढ़ साल तक हाथरस में इस पद पर सेवाएं दीं। वह यहीं नहीं रुके, बल्कि 2013 में फिर PCS की परीक्षा में शामिल हुए और पुलिस उपाधीक्षक (Deputy SP) बने। उनकी सफलता का सिलसिला यहीं नहीं थमा। बल्कि 2014 में उन्होंने फिर से PCS की परीक्षा उत्तीर्ण की और 2016 में जेल अधीक्षक बनकर नया पद हासिल किया।
लखनऊ-आजमगढ़, हमीरपुर में तैनात..
बतौर जेल अधीक्षक यूपी के आजमगढ़ कारागार में उनका पहला पोस्टिंग हुआ। वहां सेवाएं देने के बाद 2020 में उनका स्थानांतरण लखनऊ मुख्यालय हो गया। वहां से हमीरपुर कारागार
ये भी पढ़ें: UP : खाकी फिर दागदार, बांदा जेल में तैनात सिपाही मथुरा में अपहरण-फिरौती में गिरफ्तार
स्थानांतरण हुआ। हमीरपुर से दोबारा मुख्यालय लखनऊ और फिर सुल्तानपुर स्थानांतरित हुए। सुल्तानपुर में शानदार सेवाएं दीं। फिर जेल अधीक्षक लखनऊ आदर्श कारागार/नारी बंदी निकेतन का दायित्व संभाला। उनकी सराहनीय सेवा के लिए उन्हें प्रशस्तिपत्र भी मिल चुका है। अब बीती 26 दिसंबर को श्री गौतम ने बांदा जेल का चार्ज संभाला हैं।
बांदा डीएम नगेंद्र प्रताप का तबादला, IAS जे. रीभा बनीं नई जिलाधिकारी
