समरनीति न्यूज, बांदा : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बांदा पहुंची। यहां अतर्रा कस्बे में स्थित हिंदू कालेज मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार नौकरियों में आरक्षण का कोटा अभी तक नहीं भर पाई हैं।
अतर्रा में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
साथ ही यह भी कहा कि अखिलेश यादव दलित, पिछड़ों के खिलाफ हैं। मायावती ने पीएम मोदी पर तंज कसा। कहा कि वह सिर्फ पूंजीपतियों को ही मालामाल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : ये हैं बांदा CBSE टाॅपर, डाॅक्टर दंपती की बेटी समेत..
उनको गरीबों की कोई चिंता नहीं है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि गरीबों को मुफ्त अनाज देकर नमक का हवाला देते हुए वोट देने का दबाव बनाया जा रहा है। भाजपा अब गरीबों को नमक का हवाला दे रही है। मायावती ने कांग्रेस और सपा पर भी हमला बोला। साथ ही बसपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील भी की।
ये भी पढ़ें : जालौन में 5 दोस्तों की डूबकर मौत, पिकनिक मनाते समय..