Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

मौलाना सलमान नदवी बोले, राम हमारे भी पैगंबर, शरीयत में मस्जिद शिफ्ट करने की इजाजत

मौलाना सलमान नदवी।

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः मौलाना सलमान नदवी ने आपसी सौहार्द्र वाला बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे भी पैगंबर हैं और सरियत में मस्जिद को दूसरी जगह शिफ्ट करने की इजाजत है। इसलिए अमन और शांति की खातिर मस्जिद के लिए दूसरी जगह बड़ी ज़मीन लेकर समझौता कर लेना चाहिए।

कूफा शहर का दिया उदाहरण 

उनका दावा था कि खलीफा हजरत उमर ने कूफा शहर में एक मस्जिद को शिफ्ट करके उसकी जगह पर खजूर का बाजार बनवा दिया था। इसका मतलब है कि मस्जिद को शिफ्ट करना जायज है। अयोध्‍या मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्‍यस्‍थता के लिए तीन सदस्‍यों की समिति बनाई गई है। इस मामले में मौलाना नदवी ने कहा कि मुकदमा लड़ने से किसी की हार होती तो किसी की जीत।

ये भी पढ़ेंः आयोध्या में सरयू के तट पर 150 मुस्लिम वज़ू कर पढ़ेंगे कुरान, राममंदिर बनाने को मांगेंगे दुआ

कहा कि समझौते से इंसानियत को बढ़ावा मिलता है। नदवी ने कहा है कि जहां तक रामचंद्र जी की शख्सियत का ताल्लुक है वे बहुत बड़े रिफार्मर थे और मुसलमान मानते हैं कि दुनिया में एक लाख 24 हजार पैगंबर हुए हैं जिनमें से राम भी अपने वक्त के पैगबंर थे। बताते चलें कि मौलना सलमान नदवी दारुल उलूम नदवतुल उलेमा विश्वविद्यालय के इस वक्त प्रोफेसर हैं।

ये भी पढ़ेंः वसीम रिजवी की फिल्म राम जन्मभूमि का पोस्टर जारी, राजनीतिक गलियारे में मचा हड़कंप