समरनीति न्यूज, लखनऊ: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर बेशर्मी भरा बयान देने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की थप्पड़ों से पिटाई हुई। नोएडा में एक टीवी स्टूडियो में मौलाना साजिद को युवकों ने थप्पड़ों से पीटा। वहां से भागकर मौलाना ने किसी तरह खुद को बचाया। मौलाना की पिटाई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नोएडा के एक न्यूज चैनल के स्टूडियो में था डिवेट
युवकों ने मौलाना को एक- दो नहीं, बल्कि कई थप्पड़ मारे। बताते चलें कि मौलाना साजिद ने डिंपल यादव पर उनकी साड़ी वाले पहनावे पर बेशर्मी भरी अशोभनीय टिप्पणी की थी। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया। एनडीए की सांसद भी प्रदर्शन कर रही हैं। लखनऊ में मौलाना के खिलाफ मुकदमा भी हुआ है। आज मंगलवार को एक न्यूज चैलन के दफ्तर में मौलाना की पिटाई हो गई।
ये भी पढ़ें: डिंपल यादव पर बेशर्मी भरा बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर मुकदमा-प्रदर्शन
डिंपल यादव पर बेशर्मी भरा बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर मुकदमा-प्रदर्शन