Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

शादी-हनीमून और हत्या..सोनम ने ही कराई थी पति राजा की हत्या-इंदौर कपल मिसिंग केस

Marriage, conspiracy, honeymoon and murder-wife Sonam murderd her husband Raja

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी की सोनम… सिर्फ 28 दिन पहले सात फेरे लेकर 20 मई को पति के साथ हनीमून पर शिलांग (मेघालय) चली गई। वहां पति की लाश एक खाई में मिली और सोनम लापता..। इस खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। मेघालय से लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में यही कपल मिसिंग केस सुर्खियों में छाया रहा। तीनों राज्यों की पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी थीं। खासकर मेघायल की पुलिस।

17 दिन बाद इंदौर मिसिंग कपल कहानी में नया ट्विस्ट

अब 17 दिन बाद जो खुलासा हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया है। कहानी में जबरदस ढंग से नया ट्विस्ट आया है, जिस सोनम को लापता माना जा रहा था, वह यूपी के गाजीपुर में जिंदा मिली। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। मेघालय पुलिस को सूचना दी गई है।

शादी से पहले से चल रहा था किसी से अफेयर-साजिश!

Marriage, conspiracy, honeymoon and murder-wife Sonam murderd her husband Raja

11 मई को शादी, 20 से हनीमून और 23 को हत्या

खुलासे से पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। सूत्रों का कहना है कि सोनम का पहले से एक युवक से अफेयर चल रहा था। उसी के चलते उसने पति की हत्या की साजिश रची। राजा को प्रेमजाल में फंसाकर शिलांग ले गई। वहां सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कराई और गायब हो गई।

इंदौर में हुई थी हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हिंदू-रीति-रिवाजों से हुई थी। यह कपल 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग रवाना हो गया। 22 मई तक दोनों की वहां लोकेशन मिली। इसके बाद दोनों के फोन स्विच आफ और लापता होने की खबर आई। 24 मई को राजा का शव एक गहरी खाई में लावारिश मिला। हाथ पर बने टैटू से पहचान हुई। मगर सोनम लापता हो गई थी।

Marriage, conspiracy, honeymoon and murder-wife Sonam murderd her husband Raja

खुद बदहवास सी गाजीपुर के ढाबे पर पहुंची सोनम

9 जून की सुबह 3 से 4 बजे के बीच सोनम गाजीपुर के नंदगंज इलाके में एक ढाबे पर पहुंची। वहां से उसने ढाबा संचालक के फोन से अपने भाई मोबाइल पर वीडियो काॅल कर बातचीत की। भाई ने तुरंत इंदौर पुलिस को जानकारी दी। फिर गाजीपुर पुलिस को जानकारी दी गई।

मेघालय पुलिस का खुलासे का दावा-4 गिरफ्तार

पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया। उसे वन स्टाप सेंटर में मेडिकल जांच के लिए रखा गया है। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेघालय के डीजीपी एल. नोंग्रांग ने पुष्टि की है कि इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें: NRI Murder : ‘सीने पर बैठी मम्मी ने काटा डैडी का गला’, इंग्लैंड में शादी-दुबई में साजिश और यूपी में हत्या

ये भी पढ़ें: Kanpur : मासूम ने खोली मां की रंगरलियों की पोल, डाक्टर पति ने ताला डालकर बुलाई पुलिस, फिर हुआ ऐसा..

गाजियाबाद: ब्लैकमेलिंग की हद पार, महिला ने महिला पर लगाया यौन शोषण का आरोप-FIR..