Thursday, January 8सही समय पर सच्ची खबर...

Mahoba: जेल में जंग-ठंडा पानी गिरने पर हत्यारोपी ने गैंगस्टर का गाल काटा-हड़कंप

Prison battle: Murder accused bites gangster's cheek after being hit with cold water
घायल कैदी का इलाज करता स्वास्थ्यकर्मी।

समरनीति न्यूज, बांदा: महोबा जिला कारागार में शनिवार को नहाने के दौरान ठंडा पानी डालने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों में हाथापाई हुई और एक-दूसरे को घायल कर दिया। एक बंदी गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध है। घटना से जेल में अफरा-तफरी मच गई। घायल को अस्पताल भेजा गया। वहां उसका इलाज हुआ।

ठंडा पानी गिरने पर हुई मारपीट

जानकारी के अनुसार, कोतवाली कुलपहाड़ के मुढ़ारी गांव का कमलेश (35) गैंगस्टर में जून 2021 से उप कारागार में निरुद्ध है। इसी बैरक में खन्ना के सिरसीखुर्द का हरिओम तिवारी गैर इरादतन हत्या में निरुद्ध है। बताते हैं कि शनिवार सुबह लगभग 10 बजे बंदियों के नहाने की लाइन लगी थी।

ये भी पढ़ें: नया ‘ट्विस्ट’: बांदा में सपा नेता की हत्या में पुलिस ने मां-बेटी को भेजा जेल

जेल सूत्रों का कहना है कि इसी दौरान हरिओम ने गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कमलेश पर ठंडा पानी डाल दिया। इसी बात पर दोनों में पहले कहासुनी और फिर मारपीट शुरू हो गई। बंदी हरीओम ने दूसरे बंदी के गाल पर काट लिया। इससे तेज खून बहने लगा। जेल सुरक्षाकर्मी ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अलग किया।

घायल कैदी के गाल पर लगे चार टांके

जिला अस्पताल में घायल बंदी का इलाज कराया गया। डॉ. नवीन चौहान का कहना है कि बंदी के गाल में चार टांके आए हैं। इलाज के बाद उसे दोबारा जेल भेज दिया गया है। जेलर पीके मिश्रा का कहना है कि ठंडे पानी पड़ने पर दो बंदियों में विवाद हुआ था। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: नया ‘ट्विस्ट’: बांदा में सपा नेता की हत्या में पुलिस ने मां-बेटी को भेजा जेल

नया ‘ट्विस्ट’: बांदा में सपा नेता की हत्या में पुलिस ने मां-बेटी को भेजा जेल